रायपुर

मानक स्तर से अधिक आवाज में डीजे बजाने वाले दो डीजे संचालकों पर पुलिस की कार्रवाई
23-Feb-2023 5:27 PM
मानक स्तर से अधिक आवाज में डीजे बजाने वाले दो डीजे संचालकों पर पुलिस की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 फरवरी। शहर में शादी सीजन के चलते आए दिन सडक़ों, शादी भवनों में बैंड बाजा, धुमाल,और डीजे का शोर सुनाई देता है। इन पर पुलिस ने एक बार फिर डीजे संचलकों पर कार्यवाही की है। बारात के दौरान सडक़ पर बिना अनुमति के एवं तेज आवाज में बजा कर ध्वनि प्रदूषण कर करते पाए जाने पर।

कार्यवाही की गई। शहर में बिना अनुमति के शादी, बारात और समाजिक कार्यक्रमों में तेज आवाज में शोरगुल और डीजे बजाने वालों पर पुलिस ने रोक लगाई है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और रायपुर कलेक्टर शौरभ कुमार के निर्देश पर शहर में ध्वनि प्रदूषण व मानक स्तर से अधिक शोरगुल करने वाले डी. जे. वाहनों, धुमाल आदि पर कार्यवाही की है। धुमाल और डीजे से लगातार ध्वनि प्रदूषण की शिकायत मिलने पर आजाद चौक में आमापारा चौक के पास यूबीसाऊड सर्विस सिस्टम द्वारा आपने वाहन ट्रक सीजी 04 एनएम 4561 में डीजे लगाकर तीव्र ध्वनि से बजाते पाया। जिसपर पुलिस ने डीजे संचालक बालाराम साहू निवासी श्याम नगर पर कार्यवाही की। इसी प्रकार सरस्वती नगर में आमानाका चौक के पास बालाजी साऊड द्वारा आपने वाहन सीजी 04 जेसी 1953 में शादी समारोह के दौरान अपने डीजे तेज आवाज में पाए जाने पर विकल्प चकोले निवासी मोहबा बाजार आमानाका के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम की धारा 4,5,15 की कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट