रायपुर

सीटू ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह को सौंपा ज्ञापन
23-Feb-2023 5:26 PM
 सीटू ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह को सौंपा ज्ञापन

रायपुर, 23 फरवरी। सीटू ने प्रदेश में शासकीय प्राथमिक शालाओं में कार्य कर रहे मध्यान्ह भोजन श्रमिकों को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुरूप 306 रुपए प्रतिदिन अर्थात 9180 रुपए प्रतिमाह दिए जाने की मांग करते हुए शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह को ज्ञापन सौंपा । सीटू के राज्य सचिव धर्मराज महापात्र, समीर कुरैशी, सीटू से सम्बद्ध छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन मजदूर एकता यूनियन के नेता अनुसुइया कंडरा, अहिल्या ध्रुव, ललिता साहू, महेश निर्मलकर, सरला शर्मा, जयश्री गोस्वामी, बालाराम मरकाम, राधा दिली के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने उनसे भेंट कर कहा कि केवल 1500 रुपए के मानदेय पर इन श्रमिकों का गुजारा संभव नहीं है और लंबे समय से ये श्रमिक शोषण के शिकार हैं। उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के बाद भी इनके पारिश्रमिक में कोई वृद्धि नहीं की गई है।


अन्य पोस्ट