रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 फरवरी। राजधानी के एक शख्स से बीमारी के इलाज के नाम पर लाखों रूपए की ठगी का शिकार हो गया। सफेद दाग बीमारी का ईलाज करने के नाम पर ठग ने देशभर में कई लोगों को लाखों का चूना लगाया।
रायपुर पुलिस ने ठगी करने वाले तीन फर्जी डाक्टरों को गिरफ्तार किया है। मामला पंडरी थाने का है जहां सफेद दाग बीमारी का ईलाज करने के नाम पर एक युवक से एक लाख रुपए की ठगी की गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पकडा । ये सभी आरोपी राजस्थान के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों के कोई निश्चित ठिकाना नहीं है। देशभर में घुम-घुम कर किराए का दुकान लेकर अपना क्लीनिक खोल कर लोगों को इलाज के नाम पर माटी रकम वसुल करते थे। पुलिस ने आरोपियों को तेलंगाना के मनचिरियान से गिरफ्तार किया है।
दलदल सिवनी के पीडि़त भूपेन्द्र वर्मा ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 दिसंबर 2022 को शंकर नगर में अनिल तिवारी ने फोनकर सफेद दाग की बीमारी ठीक कराने के लिए डॉ. रहमान मलिक का नंबर दिया, जिस पर पीडि़त ने संपर्क अपाइमेंट लेकर मिलने गया। इसके बाद भूपेन्द्र ने अपने घर ले जाकर अपने बेटे का ईलाज करवाया। ईलाज के बाद डॉ. रहमान मलिक को एक लाख रुपए ऑनलाईन दिए। इसके बाद सफेद दाग बीमारी की दवाईयां शाम को व्हॉट्सएप में मैसेज करूंगा कहा, लेकिन सफेद दाग बिमारी की दवाईयां न भेज कर किसी दूसरी बिमारी की दवाईंयों का पर्ची बनाकर भेज दी। जिसके बाद आरोपी धोखाधड़ी कर फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने आसपास के लोगों पूछताछ कर मोबाइल नम्बर की जांच पड़ताल किया गया। साथ ही जमा किए गए रकम के खातों की जांच कर आरोपी को चिन्हांकित किया गया। आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर तेलंगाना में होना पाया गया।
जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम ने मुखबीर के बताए गए स्थान पर जाकर आरोपी को मनचिरियान तेलंगाना से पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उस्मान उर्फ डॉ. रहमान मलिक होना बताया।कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी सोनू मोहम्मद और अख्तर निवासी राजस्थान के साथ मिलकर ठगी करना स्वीकार किया। साथ-साथ देशभर में सफेद दाग बिमारी का ईलाज के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाया। बताया कि तेलंगाना में भी एक शख्स से इलाज के लिए दस लाख रूपए की ठगी की। टीम ने आरोपी सोनू मोहम्मद एवं अख्तर को भी गिरफ्तार किया।


