रायपुर

होली के पहले 25 लाख की अवैध शराब पकड़ाई, 5 धरे गए
23-Feb-2023 4:18 PM
होली के पहले 25 लाख की अवैध शराब पकड़ाई, 5 धरे गए

चार आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 फरवरी।
होली से पहले आबकारी अमले ने झारखंड से यहां पहुंची करीब 25 लाख की अवैध शराब को बरामद कर लिया है। इस सिलसिले में 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बताया गया कि होली में बड़े पैमाने पर शराब की खपत होती है। इसको देखते हुए यहां दूसरे राज्यों से अवैध रूप से शराब लाकर स्टॉक किया जा रहा है। इसी तरह की एक सूचना पर आबकारी अमले ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकडऩे में सफलता हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक धनबाद से शराब लेकर लाई गई थी। पिरदा के पास गाड़ी रोककर तलाशी की गई। स्वराज माजदा गाड़ी में चूने की बोरियों के बीच में गोवा ब्रांड की शराब रखी गई थी। इसके अलावा दो और कार की तलाशी ली गई। इसमें भी गोवा ब्रांड की शराब बरामद की गई। जब्त शराब की कुल कीमत 87 लाख 63 हजार से अधिक है। इसमें जब्त वाहन की कीमत 42 लाख रुपये बताई गई है। पकड़े गए चार आरोपी धनबाद के ही रहने वाले हैं। एक आरोपी महासमुंद का रहने वाला है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
 


अन्य पोस्ट