रायपुर
रायपुर, 23 फरवरी। तिल्दानेवरा इलाके में रेलवे ट्रेक पर अधेड़ की लाश मिलने से आसपास के इलाके मेंं सनसनी फैल गई। बैकुंठ के पास मध्य रेलवे ट्रेक पर एक अधेड़ वयक्ति की लाश मिली है । जिसकी पहचान भरत लाल वर्मा बरबंदा विधानसभा थाना जिला रायपुर निवासी बताया जा रहा है।
तिल्दा नेवरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के एम 793/07 अप लाईन तिल्दा -बैकुंठ मध्य रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली।
जिसकी जानकारी तिल्दा रेलवे स्टेशन मास्टर के माध्यम से तिल्दा नेवरा आरक्षीकेन्द्र को मिली । मृतक अधेड़ ब्यक्ति की उम्र लगभग 63 वर्ष बताया जा रहा है। कथित व्यक्ति का शव रेल्वे ट्रेक पर मिली । सूचना पर तिल्दा नेवरा पुलिस ने 14/23 धारा 174 जा. फौ. के तहत मर्ग कायम कर मृतक की पताशाजी में जुट गई । मृतक व्यक्ति की पहचान भरत लाल वर्मा पिता स्वर्गीय पुनउ राम वर्मा उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम बरबंदा थाना विधानसभा,जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के रूप में किया गया है ।


