रायपुर
जिलों से जानकारी मंगाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 फरवरी। ईडी की कार्रवाई आज तीसरे दिन भी जारी रही। देर रात तक श्रम, और पर्यावास दफ्तर में जांच पड़ताल चलती रही। बताया गया कि ईडी की टीम सहायक लेबर कमिश्नर से रायपुर के अपने दफ्तर में पूछताछ कर रही है।
ईडी की टीम ने इंद्रावती भवन में श्रम आयुक्त दफ्तर में जांच पड़ताल शुरू की। जांच की कार्रवाई देर रात तक चलती रही। ईडी के अफसरों ने आयुक्त सविता मिश्रा, और सहायक आयुक्त एसएल जांगड़े से लंबी पूछताछ की। कई बिन्दुओं पर जानकारी चाही, और जिलों से जानकारी बुलाई गई।
बताया गया कि ईडी की टीम ने पिछले तीन साल का कारखाने की स्थापना, और समय-समय पर किए गए रैंडम जांच व शिकायतों का ब्यौरा लिया है। सूत्रों के मुताबिक सभी जिलों से जानकारी बुलाई गई। इसके बाद गुरूवार को ईडी की टीम असिस्टेंट लेबर कमिश्नर दफ्तर पहुंची। कुछ जानकारी लेने के बाद असिस्टेंट लेबर कमिश्नर अनिल कुजूर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले गई। ईडी की टीम ने नवा रायपुर के सेक्टर-24 स्थित अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के दफ्तर में भी लंबी जांच पड़ताल, और अफसरों से पूछताछ की।
दूसरी तरफ, पर्यावास भवन में भी पर्यावरण संरक्षण मंडल के अफसरों से भी पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक सदस्य सचिव आरपी तिवारी से पर्यावरण स्वीकृति, और कार्रवाई का ब्यौरा लिया गया। रात तक यहां भी जांच पड़ताल होती रही। आज सुबह भी ईडी की टीम ने मंडल जाकर जानकारी ली है।
कहा जा रहा है कि ईडी की टीम जीएसटी कमिश्नर दफ्तर जाकर जानकारी ली थी। उस वक्त जीएसटी कमिश्नर भीम सिंह स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में व्यस्त थे। तब उनसे एक अफसर को अधिकृत करने के लिए कहा गया, जो कि सारी जानकारियां उपलब्ध करा सके। इसके बाद सारी जानकारी ली गई। चर्चा है कि उद्योगों पर सिंचाई टैक्स की जानकारी और कार्रवाई का ब्यौरा लिया गया है।


