रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 फरवरी। उरला इलाके में एक सप्ताह पहले हुए पार्किंग से बाईक चोरी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी पार्किंग और भीड़-भाड़ वाले जगहों से खड़ी बाइ को चूराया करता था। वह अपने वास अलग- अलग कम्पनी के बाईक का मास्टर चाबी बनवा कर चोरी की घटना को अंजाम देता था। सप्ताहभर बाद पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक उरला निवासी हितेन्द्र साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 फरवरी को वह सब्जी खरीदने अपने बाईक सीजी 04 एम 0661 उरला बाजार गया हुआ था। जहां पर वहीं पास खड़ी कर चला गया। कुछ देर बाद वापस आने पर देखा तो बाईक वहां नहीं था। कोई अज्ञात चोर उसे चोरी कर ले गया।आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला। चोरी का शक होने पर हितेंद्र ने थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 का अपराध दर्ज किया । आसपास के लोगों से पूछताछ कर आात आरोपी की पतासाजी की गई। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की चोरी की बाईक को दो दिन पहले देखा गया। पुलिस ने मुखबिर के बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज साहू उरला का होना बताया।उसके कब्जे से चोरी की बाईक को जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।


