रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 फरवरी। राजधानी के एक मुस्लिम परिवार में शादी के दो दिन के बाद ही नवदंपत्ति की लाश कमरे में खून से लथपथ मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों की दो दिन पहले ही लव मैरिज हुआ था। मंगलवार रात शादी का रिसेप्शन आयोजित था। लेकिन इससे ठीक पहले दोनों की लाश बंद कमरे में मिली। दुल्हन के सीने पर वार किया गया, दूल्हे की गर्दन पर भी बड़ा जख्म है। माना जा रहा है पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद में पहले पति ने युवती पर वार किया फिर लडक़ी ने भी उस पर हमला किया होगा और दोनों की मौत हो गई। ये भी अंदेशा जताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने जान दे दी है।
मामला रायपुर के संतोषी नगर इलाके से लगे बृज नगर का है। यहां रहने वाला 24 साल का असलम मैकेनिक का काम करता था। जिसका 2 दिन पहले ही 19 फरवरी को राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानो के साथ निकाह हुआ था। शादी के बाद दोनों बारात के साथ बृज नगर स्थित अपने घर आ गए। घर वालों का कहना है कि सुबह सब कूछ ठीक चल रहा था। जिसके बाद दूसरे दिन उनकी शादी का रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया था। शाम को दोनों अपने कमरे में तैयार हो रहे थे। जिसके लिए ब्यूटीशियन को भी बुलाया गया था। इसी बीच शाम-रात को दुल्हा-दुल्हन मकान के कमरे में तैयार हो रहे थे। और दुल्हन को तैयार करने के लिए ब्यूटीशियन बाहर हॉल में उनके बाहर आने का इंतजार कर रही थी। मंगलवार को शहर के शास्त्री बाजार स्थित सीरत मैदान में रिसेप्शन की तैयारियां हो चुकी थी। लेकिन उससे पहले ही ये घटना हो गई। टिकरापारा पुलिस इस पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है।
प्रारंभिक तौर पर घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस अफसरों ने कहा है कि पति और पत्नी के बीच विवाद के बाद एक दूसरे पर हमला करने के हालात बने होंगे। दूल्हे के पास मौजूद खंजर नुमा चाकू से असलम ने पहले कहकशां पर वार किया होगा। कहकशां की सीने पर बड़ा घाव है। उसकी बांह भी काटने की कोशिश की गई है। बेड पर खून बिखरा हुआ था। असलम की गर्दन पर चाकू से वार है और जांघ पर भी। फिलहाल असलम का घर सील कर दिया गया है। बुधवार की सुबह फॉरेंसिक टीम कमरे की जांच करेगी। दोनों के शव जांच के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजे गए हैं। मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। बताया गया है कि असलम मैकेनिक का काम करता था।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि असलम और कहकशा बानों के मामले में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। बाकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
लडक़ी वालों ने तोड़ा पंडाल
शास्त्री मार्केट के सीरत मैदान में जहां रिसेप्शन की तैयारी थी, दुल्हन की मौत की खबर मिलते ही लडक़ी वालों ने बवाल कर दिया। लडक़ी वालों ने दावत की जगह पर जमकर तोडफ़ोड़ की। पंडाल तोड़ दिया गया। स्टेज में भी तोडफ़ोड़ की गई। यहीं से कुछ लोगों ने पुलिस को खबर दी और मौके पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई, ताकि दंगे के हालात ना बने। लडक़ी वाले लडक़े वालों पर साजिशन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।




