रायपुर

वीर नारायण सिंह नगर में बना कंट्रोल रूम, निजामुद्दीन प्रभारी
22-Feb-2023 4:07 PM
वीर नारायण सिंह नगर में बना कंट्रोल रूम, निजामुद्दीन प्रभारी

सिंघानिया प्रोटोकॉल चेयरमैन, चंद्रशेखर को-चेयरमैन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 फरवरी।
एआईसीसी अधिवेशन के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिवों, और संयुक्त सचिवों को जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम स्थल शहीद वीर नारायण सिंह नगर में कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। इसके  प्रभारी काजी निजामुद्दीन को बनाया गया है। निजामुद्दीन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं।

अधिवेशन 24 तारीख से शुरू हो रहा है। 26 फरवरी तक चलने वाले इस अधिवेशन में अतिथियों का आना 23 फरवरी से शुरू हो जाएगा। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
कंट्रोल रूम संयुक्त सचिव नवीन शर्मा को सह प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा अधिवेशन स्थल का प्रभार एआईसीसी के सचिव धीरज गुर्जर को दिया गया है।

अधिवेशन स्थल के प्रदर्शनी का प्रभारी चेतन चौहान को बनाया गया है, जो कि एआईसीसी के सचिव हैं। इसके अलावा रायपुर शहर से बाहर आवास व्यवस्था का प्रभार एआईसीसी सचिव प्रदीप नरवाल, और हर्षवर्धन सपकाल को दिया गया है। ट्रांसपोर्ट, परिवहन की जिम्मेदारी सचिव बीएम संदीप को दी गई है। ट्रांसपोर्ट-परिवहन में मनोज यादव को सहप्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा संयुक्त सचिव गोकुल बुटेल को संयुक्त सचिव प्रोटोकॉल का प्रभार दिया गया है।

प्रोटोकॉल समिति
एआईसीसी अधिवेशन के लिए प्रोटोकॉल समिति बनाई गई है। इसके चेयरमैन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अरूण सिंघानिया को बनाया गया है। महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला को को-चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है।
समिति के संयोजक अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमीन मेनन हैं। समन्वयक अजय साहू, और युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल को भी समन्वयक बनाया गया है।


अन्य पोस्ट