रायपुर

अग्रवाल समाज का मोहल्ला क्रिकेट
20-Feb-2023 5:45 PM
अग्रवाल समाज का मोहल्ला क्रिकेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 फरवरी। अग्रवाल सभा की युवा इकाई अग्रवाल युवा मण्डल द्वारा समाज के सभी मोहल्ला समितियों के लिए बॉक्स क्रिकेट का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स अड्डा, डुमरतराई में हो रहे इस आयोजन में 16 टीमों ने भाग लिया।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल व प्रभारी सुभाष अग्रवाल ने आयोजन का उत्घाटन किया। इस अवसर पर विजय अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के लिए बहुत अच्छा कार्यक्रम है. इससे ना सिर्फ़ उनका आपस में टीम स्पिरिट बढ़ेगी, बल्कि सामाजिक कौशल भी विकसित होगा।

युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल ने बताया कि टोटल 15 मैच खेले जाएंगे। फ़ाइनल मैच रात 8 बजे खेला जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में महामंत्री सी एस सौरभ अग्रवाल, पंकज अग्रवाल एवं वेदान्त अग्रवाल, अमर अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट