रायपुर

मामूली बात को लेकर चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
19-Feb-2023 6:14 PM
मामूली बात को  लेकर चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के विरूद्ध वर्ष 2020 में उरला में मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 फरवरी। उरला इलाके में दो महिने पहले चाकू बाजी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुरानी बात को लेकर हुआ था विवाद जिसके बाद आरोपी ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीरगांव निवासी मंसूर अली ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 नवंबर की रात में वह आग तापने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। जहां पर आकर आसिफ उर्फ बबलू खान पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगा। जिसे मना करने पर अपने पास रखे चाकू से मारकर उसे घायल कर फरार हो गया। जिस पर घायल मसूर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 324, 506 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की। आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश की गई।  इसी बीच मुखबीर के सूचना मिलने पर बताए गए हुलिए और स्थान की घेराबंदी कर उरला पुलिस की टीम ने मो.आसिफ उर्फ बबलू खान को पकड़ा। उसके कब्जे से चाकू जप्त किया गया।


अन्य पोस्ट