रायपुर

चक्रधरपुर में ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य रायपुर की ट्रेनें रद्द
15-Feb-2023 3:45 PM
चक्रधरपुर  में ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य रायपुर की ट्रेनें रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 फरवरी।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत लोटापहाड़-चक्रधरपुर सेक्शन के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर गर्डर लंचिंग का कार्य  17 फरवरी को सुबह 10.00 बजे 18.00 बजे तक (अर्थात 08 घंटे तक)  किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली ट्रेन:  17 फरवरी  को  18109 / 18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली ट्रेन : 17 फरवरी, को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग –राजेंदनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
नियत्रित होने वाली ट्रेन: 16 फरवरी  को हावड़ा से चलने वाली 12261मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस को उपयुक्त समय के अनुसार नियत्रित की जाएगी ।
16 फरवरी, योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को उपयुक्त समय के अनुसार नियत्रित की जाएगी ।
 


अन्य पोस्ट