रायपुर

श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर नमन, पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि
15-Feb-2023 3:28 PM
श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर नमन, पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 15 फरवरी।
मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभनपुर द्वारा अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सिंचाई प्रबंधन के कुशल विशेषज्ञ पंडित श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि एवं पुलवामा आतंकी हमले में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के 40 जवान ने देश के लिए शहादत दी। उन सभी शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विधायक कार्यालय सदभावना कुटी अभनपुर में किया गया।

कार्यक्रम की शुरूवात में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया एवम उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया तथा शहीदों को याद करते हुवे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभनपुर के अध्यक्ष विद्या भूषण सोनवानी ने पंडित श्यामाचरण शुक्ल को याद करते हुए कहा कि सहज एवं सरल व्यक्तित्व के धनी श्यामाचरण को एक कर्मठ राजनेता के रूप में जाना जाता है।

किशोरावस्था में ही वे स्वतंत्रता संग्राम से सक्रिय रूप से जुड़ गए थे। उन्होंने पूरा जीवन देश और आम जनता की सेवा में बिताया। छत्तीसगढ़ सहित समूचे मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। आगे उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुवे जवानों को नमन करते हुवे श्रद्धांजली दिए।

इस अवसर पर विद्या भूषण सोनवानी, पन्ना लाल नवरंगे, मणिकांत अग्रवाल, नीलकमल गिलहरे, दिनेश राव अंबिलकर, सहदेव कोशरिया, डोमेंद्र साहु, सुमित तंबोली, शेषनारायण हरवंश सहित कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
 


अन्य पोस्ट