रायपुर
मरकाम की तस्वीर नहीं, समर्थकों ने की शैलजा से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 फरवरी। एआईसीसी अधिवेशन से पहले प्रदेश कांग्रेस में पोस्टर विवाद छिड़ गया है। बताया गया कि एयरपोर्ट के आसपास पार्टी नेताओं के कट-आउट, और बैनर-पोस्टर से प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम गायब है। गौर करने लायक बात यह है कि मरकाम अधिवेशन की स्वागत समिति के चेयरमैन भी है। इस पूरे मामले की शिकायत प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा से की गई है। शैलजा ने इसको गंभीरता से लिया है।
कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 से 26 तारीख तक नवा रायपुर में होने वाला है। अधिवेशन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। एयरपोर्ट के आसपास बड़े नेताओं के बैनर पोस्टर और कट आउट लगाए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शैलजा, और सीएम भूपेश बघेल के कट आउट-पोस्टर लगे हैं। इन तस्वीरों में मोहन मरकाम को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है।
कहा जा रहा है कि मेयर एजाज ढेबर और उनके समर्थकों की तरफ से पोस्टर लगवाए गए हैं। मंगलवार को प्रदेश प्रभारी शैलजा के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे मोहन मरकाम के समर्थक यह सब देखकर भडक़ गए। उन्होंने प्रदेश प्रभारी शैलजा के आते ही उन्हें इसकी शिकायत की। शैलजा ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा बताते है कि मोहन मरकाम के बिना बैनर पोस्टर को हटाया जाएगा। उन्होंने इसकी पूरी जानकारी मांगी है।


