रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 फरवरी। सरस्वती नगर पुलिस ने चौबे कॉलोनी से एक ऐसे युवक गिरफ्तार किया, जो पड़ोसी के नाम पर दूसरे पड़ोसी से दो हजार रूपए ले भागा। मिली जानकारी के अनुसार चौबे कॉलोनी मंदिर मार्ग स्थित मकान नंबर 13 के निवासी ललित मोहन अग्रवाल की बहु इस ठगी का शिकार हुई।
शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे ललित मोहन की बहु सोनल अग्रवाल के मोबाइल पर किसी नवीन नामक व्यक्ति नंबर 7869364702 से कॉल आया। उसने कहा मैं आपके सामने के घर में ही रहता हूं, और मैं अपनी मम्मी के साथ हॉस्पिटल आया हूं।
घर पर कोई नहीं है तथा एक व्यक्ति कोई दवाईयां लेकर आया है उसे 2 हजार रूपए देकर दवाईयां ले ले। हॉस्पिटल से लौटते ही रूपए देकर दवाईयां ले लूंगा। इस पर भरोसा कर सोनल अग्रवाल ने उस युवक को 2 हजार रूपए दे दिया।
थोड़ी देर बाद जब सोनल ने अपने पड़ोसी से चर्चा की, तो पता चला कि उनके यहां कोई भी नवीन नाम का व्यक्ति नहीं है, और न ही उन्होंने दवाईयां मंगाई है। इस रिपोर्ट पर सरस्वती नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की। सोनल अग्रवाल के बताए नंबर को सायबर सेल के जरिए ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार किया।


