रायपुर
रायपुर, 14 फरवरी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी डा. सलीम राज और प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने केंद्रीय बजट 2023 में हज यात्रा को लेकर नया गाइड लाइन में सुविधा देकर उनके हज यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है ।
उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने हज पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। नई पॉलिसी के तहत हज यात्रियों को कई सहूलियतें दी गई हैं जिसमें अब हज यात्रा की ख्वाहिश रखने वाले आजमीन बिना किसी शुल्क के हज यात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही महिलाओ को अकेले जाने के लिए भी आवेदन करने की छूट दी गई है। नई पॉलिसी के मुताबिक हज यात्रियों की 50 हजार रुपए की बचत हज यात्रा में होगी। ।हज यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन उपलब्ध कराना उनके स्वास्थ्य का निशुल्क जांच कराना। हज यात्रा करने वाले यात्रियों का पैसा की भी बचत होगा।


