रायपुर

पूर्व सीएम पं. शुक्ल को पुण्यतिथी पर स्मरण किया समर्थकों ने
14-Feb-2023 5:59 PM
 पूर्व सीएम पं. शुक्ल को पुण्यतिथी पर स्मरण किया समर्थकों ने

राजीव भवन में भी दी गई श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 फरवरी। अविभाज्य एमपी के पूर्व सीएम एवं वरिष्ठतम कांग्रेस नेता स्व.  श्यामाचरण शुक्ल की सोलहवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को प्रात: महादेवघाट स्थित श्याम घाट, में मनाई गई। समर्थकों ने उनके चित्र एवम् स्मृति चबूतरे पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पद्मश्री भारती बन्धुओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। पुष्पांजलि पश्चात समर्थकों ने श्याम भैया अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा-श्याम भैया का नाम रहेगा, का घोष किया गया।दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व पंचायत मंत्री एवम् वरिष्ठ विधायक अमितेष शुक्ल, महापौर एजाज ढ़ेबर, एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी, सुंदर जोगी, नितिन कुमार झा, सुरेश मिश्रा, पूर्व विधायक वीरेन्द्र पाण्डेय, गुरदीप गरचा, मनोहर जेठानी, विकास गुप्ता, सुनील बाजारी, किशन बाजारी, प्रकाश पगारिया, धर्मेन्द्र दुबे, राहुल शुक्ला, अनुराग शुक्ला, विमल शुक्ल, हामिद खान सहित काफी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट