रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 फरवरी। गणतंत्र दिवस परेड 2023 नई दिल्ली में शामिल होने वाले एयर एनसीसी के कैडेट्स को आज एयर एनसीसी इकाई के मुखिया कमान अधिकारी विंग कमांडर रजत गुप्ता ने सम्मानित किया । दुर्गा महाविद्यालय में पदस्थ एयर विंग एनसीसी अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर डॉ विजय कुमार चौबे ने बताया की यह पहली बार हुआ है कि इस राष्ट्रीय शिविर में एयर विंग एनसीसी के आठ कैडेट्स ने अपनी भागीदारी दी, दुर्गा महाविद्यालय रायपुर से 4, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय से 1, विज्ञान महाविद्यालय से 1, आदर्श स्कूल मोवा से 1 और गवर्नमेंट नरहरपुर स्कूल से 1 कैडे ट ने भागीदारी दी , दुर्गा महाविद्यालय से संगीता साहू और कैडेट आर्यन आडील को कर्तव्य पथ पर मार्च करने का अवसर भी प्राप्त हुआ, जो अपने आप में अत्यंत गौरवशाली है।छत्तीसगढ़ से कुल 32 कैडेट का चयन इस वर्ष राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली की 2023 के लिए हुआ था। अवसर पर एनसीसी काई के जूनियर वारंट ऑफीसर एस एन पॉल के साथ-साथ ट्रेनिंग स्टाफ और सिविलियन कर्मचारियों के साथ कैडेट्स के परिजन भी उपस्थित रहे।


