रायपुर

साढ़े सात लाख लेकर पांच साल से मोबाइल सप्लाई नहीं किया, जुर्म दर्ज
14-Feb-2023 5:55 PM
साढ़े सात लाख लेकर पांच साल से मोबाइल सप्लाई नहीं किया, जुर्म दर्ज

रायपुर, 14 फरवरी। साढ़े सात लाख रुपए डिपाजिट लेकर बेचने के लिए मोबाइल न भेजने वालों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर टिकरापारा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पांच साल पहले जून - 18 को भैरव नगर निवासी मोहम्मद आसीफ सिद्दीकी ने मोबाइल शाप खोलने प्रदीप आहूजा और निकिता शर्मा से संपर्क किया। इन दोनों ने 120 मोबाइल सेट सप्लाई के बदले 7.57 लाख रुपए अपने बताए खाते में डिपाजिट करा लिया।


अन्य पोस्ट