रायपुर
हिंदू स्वाभिमान संत जागरण यात्रा गुरुवार से
14-Feb-2023 5:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 फरवरी। विश्व हिन्दू परिषद 16 से 19 मार्च तक प्रदेश के चार शक्ति पीठों से हिंदु स्वाभिमान संत जागरण यात्रा निकालेगा। इसका आयोजन अभा संत समिति कर रही है। मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता में परिषद के संतों ने बताया कि यह यात्राएं दंतेवाड़ा, डोंगरगढ़, रतनपुर और रायगढ़ से निकलेंगी। और 19 मार्च को रायपुर में समापन होगा। उन्होंने बताया कि 18 को विहिप शोभा यात्रा भी निकालेगी। चर्चा के दौरान संतों ने बताया कि हिंदू जागरण अभियान के तहत परिषद हिंदुओं से रोज़ मंदिर जाने, हनुमान चालीसा का पाठ, भजन करने का आह्वान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के हर आयोजन शास्त्र और शस्त्र से परिपूर्ण होने का भी आह्वान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग करता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


