रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 फरवरी। माकपा एवं विभिन्न जनसंगठनों के कार्यकर्ताओं ने त्रिपुरा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष ढंग से करने की चुनाव आयोग से मांग करते हुए भाजपा पर धनबल एवं बाहुबल के साथ पूरे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कलंकित करने का आरोप लगाया। इसे लेकर रायपुर में घड़ी चौक पर हुए प्रदर्शन को माकपा नेता धर्मराज महापात्र, सामाजिक कार्यकर्ता गौतम बंदोपाध्याय, ट्रेड यूनियन नेता अतुल देशमुख, अनुसुइया ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, दलित शोषण मुक्ति मंच के अखिलेश एडगर ने संबोधित किया।
सभा के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम हस्ताक्षर युक्त जिसमे धर्मराज महापात्र प्रदीप गभने, राजेश अवस्थी, अजय कन्नोजे, पेंशनर संघ गौतम बदोपाध्याय , नदी घाटी मोर्चा मारुति डोंगरे, सीटू नागरिक संघर्स समिति , ए तिर्की, सुरेन्द्र शर्मा, साजिद रजा जनवादी नौजवान सभा, शेखर नाग निसार अली, रंगकर्मी , के के साहू, सम्यक जैन एस एफ आई , महिला संगठन के ज्योति पाटिल, संध्या भगत, लीलेश साह, राजेश बाघ, डी सी मजूमदार, गजेंद्र पटेल, लाला वर्मा, धनसिंह, डी सी पटेल, ए आर मणि, पी आर साहू, पवन सक्सेना, सत्यम बारले, ईश्वर सेन, पंचूराम, पुनीत साहू शामिल हैं का ज्ञापन प्रेषित किया गया।


