रायपुर

पीएससी स्तरहीनता की पराकाष्ठा को पार कर रही- चौधरी
13-Feb-2023 6:04 PM
पीएससी स्तरहीनता की पराकाष्ठा को पार कर रही- चौधरी

रायपुर, 13 फरवरी। रविवार को हुए पीएससी  प्रीलिम्स के प्रश्नों पर भाजपा ने आपत्ति जताई है।प्रदेश महामंत्री, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने कहा कि कुछ प्रश्नों में सही विकल्प ही नहीं दिया गया।कुछ प्रश्नों के विकल्प में 200 वर्षों का अंतर ,अब बच्चों से यह पूछा जा रहा है कि  राजनांदगांव में सीएम ने भेंट मुलाकात कब की । चौधरी ने कहा कि यह सब जानबूझकर इसीलिए किया जा रहा है कि एक गांव का गरीब व्यक्ति कभी आगे ना बढ़ सके। हमारे छत्तीसगढ़ के पीएससी भ्रष्टाचार,स्तरहीनता की पराकाष्ठा को पार कर रही है। सोशल मीडिया पर चौधरी को जवाब- एक प्रश्न की वजह से परीक्षार्थियों के नाराजगी जताते निकलने की बात कही जा रही है लेकिन दानीश्वरों की जमात छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले को उजागर करने वाले और उन्ही में से एक उम्मीदवार वर्षा डोंगरे और पूर्व पीएससी चेयरमैन अशोक दरबारी 2006 के घोटाले की बात का उल्लेख नहीं करेंगे ।लेकिन सीएम बघेल  का नाम पूछ लिया तो ये बड़ा  स्कैम हो गया।


अन्य पोस्ट