रायपुर
तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
कलेक्टर एसएसपी लगातार शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में लगे हुए हैं। पंडरी मुख्य मार्ग पर स्थिति एक्सिस बैंक प्रबंधन ट्रैफिक पुलिस को ठेंगा दिखा रहा है। यह शाखा चेस्ट बैंक की तरह काम करता है। यही से शहर की शाखाओं को रोज नगदी भेजी और जमा की जाती है। सो रोजना आधा दर्जन कैश वैन की आवाजाही होती है। लेकिन ये वैन ऑफिस अर्वस के समय ट्रैफिक के लिए बाधक बने रहते हैं। यह सिलसिला महिनों से चल रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने कई बार चालान किया, और बैंक को नोटिस भी दिए। सोमवार सुबह भी चालान करने के बावजूद ठेंगा दिखाकर वैन सडक़ पर ही रखे गए। बैंक प्रबंधन को पुलिस ने कई बार चेताया कि ब्रांच के गेट पर कैश वैन बारी-बारी से पार्क कर सकते हैं। तब तक अन्य वैन आसपास की गलियों या पंडरी बस स्टैण्ड में रखे जा सकते हैं। किन्तु बैंक प्रबंधन अडियल रवैया अपनाए हुए हैं।


