रायपुर
राकेश टिकैत रायपुर से हसदेव रवाना
13-Feb-2023 6:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 फरवरी। किसान नेता राकेश टिकैत रायपुर पहुंच चुके हैं। हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन में शामिल होने वाले हैं। बता दें कि टिकैत सरगुजा के हरिहरपुर में आयोजित किसान महा सम्मेलन में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंते हैं। साथ ही नई राजधानी में चल रहे किसान आंदोलन में भी राकेश टिकैत के शामिल होने की खबरें सामने आ रही है।बता दें कि राकेश टिकैत 4 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। आपको बता दें कि हसदेव को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने पर दो मार्च 2022 से ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। यह किसान महा सम्मेलन भी धरना स्थल हरिहरपुर में ही आयोजित है। ग्रामीणों का कहना है, अगर हसदेव का जंगल कट गया तो न सिर्फ जीवनदायनी हसदेव नदी सूख जाएगी बल्कि ऑक्सीजन का प्रमुख स्रोत भी ख़त्म हो जायेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


