रायपुर

सिंगापुर सिटी में कोलाहल, पुलिस ने डीजे जब्त किया
12-Feb-2023 4:32 PM
सिंगापुर सिटी में कोलाहल, पुलिस ने डीजे जब्त किया

रायपुर, 12 फरवरी।  सरस्वती नगर क्षेत्र  में क्लब मरीना सिंगापुर सिटी रेसिडेंशियल कांपलेक्स मे तेज आवाज मे डीजे बजाने के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है। सरस्वती नगर मे  अनुराग जैन पिता गजाधर जैन उम्र 28 वर्ष प्रोफेसर कालोनी सेक्टर 2,  पुरानी बस्ती  के विरूध्द  इस्तगासा धारा 4,5,15 कोलाहाल अधिनियम के तहत 2 साउंड स्पीकर  जप्त कर  न्यायालय  में पेश किया गया।उच्च न्यायालय के आदेशानुसार रात्रि 10.00 बजे के बाद ध्वनि  विस्तारक यंत्र का उपयोग वर्जित किया गया है। फिर भी शहर में  आये दिन तेज आवाज में दिन/रात्रि मे तेज आवाज मे धुमाल पार्टी,डी.जे. के जरिए  पर अत्यंत तेज आवाज मे ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग कर आदेश की अवहेलना की जा रही है। एसपी, कलेक्टर के आदेश के बाद भी पुलिस कम ही कार्रवाई कर रही है।

 


अन्य पोस्ट