रायपुर

रजबंधा में चाकू लेकर 2 धरे गए
12-Feb-2023 4:31 PM
रजबंधा में चाकू लेकर 2 धरे गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 फरवरी।
मौदहापारा पुलिस ने अम्बेडकर अस्पताल गेट नं. 02 के पास हाथ में धारदार बटनदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी हरिराम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी  शक्ति नगर खम्हारडीह रायपुर को गिरफ्तार किया। 

इसी तरह से समवेत शिखर कॉम्पलेक्स के सामने रजबंधा मैदान पास सैय्यद शाकीर अली उम्र 26 वर्ष निवासी शक्ति नगर मस्जिद गली रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

 


अन्य पोस्ट