रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 फरवरी। राजधानी रायपुर में साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के तत्वाधान में ‘घृणा के समय में प्रेम’ विषय पर दो दिवसीय कार्यक्रम शनिवार को शुरू हुआ। सिविल लाइंस न्यू सर्किट हाउस के कन्वेंशन हॉल में सुबह 10.30 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इस कार्यक्रम में देश भर के नामचीन साहित्यकार, कवि और विचारक हिस्सा ले रहे।
साहित्य अकादमी के अध्यक्ष ईश्वर सिंह दोस्त ने बताया कि विभिन्न सत्रों में आयोजित कार्यक्रम में कहानी पाठ, कविता पाठ, परिचर्चा के साथ हीजनसरोकार से जुड़े गीतों और कविताओं पर महत्वपूर्ण ढंग से काम करने वाले इंडियन रोलर बैंड की प्रस्तुति भी होगी।
सुबह वैचारिक सत्र के बाद दोपहर कहानी पाठ का महत्वपूर्ण सत्र चल रहा है। शाम साढ़े चार बजे देश के नामचीन कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। इस सत्र में हरीश चंद्र पांडे, मदन कश्यप, कुंअर रवीन्द्र, नंदकुमार कंसारी, विनोद वर्मा,निधीश त्यागी, अनुपम सिंह, अरबाज खान, नवीन चौरे, आमिर अज़ीज़ अपनी कविताओं का पाठ करेंगे।


