रायपुर

बघेल सरकार आने के बाद से खेती कर रहा पहले रेगहा में देता था फायदा हो रहा
11-Feb-2023 4:43 PM
बघेल सरकार आने के बाद से खेती कर रहा पहले रेगहा में देता था फायदा हो रहा

तामासिवनी में भेंट मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 फरवरी। 
अपने भेंट मुलाकात दौरे पर सीएम भूपेश बघेल अभनपुर के ग्राम तामासिवनी  पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने होली की शुभकामनाएं दी।मुख्यमंत्री से बात करते हुए विजय कुमार साहू ने बताया कि ऋ ण माफी के तहत उनका 90 हजार रुपए का ऋण माफ हुआ है। उन्होंने बताया कि 75 क्विंटल धान बेचा हूं ,सेकंड हैंड ट्रैक्टर भी खरीदा हूं। इन बातों को सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी।हरीश चंद्र साहू ने बताया कि सेकंड हैंड ट्रैक्टर भी खरीदा है,  मेरी 9 एकड़ जमीन है। उसने श्री बघेल से कहा कि आपकी सरकार आयी है, तभी से खेती-किसानी का कार्य कर रहा हूं। पहले रेगहा देता था।खोरबहरा राम साहू ने सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऋ ण माफी के तहत उनका एक लाख 50 हजार रुपए का कर्ज माफ हुआ है। योजनाओं का नियमित लाभ होता है, परिवार के सभी लोग खुश हैं। पंचायत रामपुर डंगनिया की हितग्राही ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में फुगड़ी खेल में भाग लिया था। जिसमें संकुल स्तर में प्रथम आई हैं। उन्होंने बताया कि गांव में गोबर खरीदी शुरू है, अब तक 12 हजार रुपए का गोबर भी बेच चुकी हूं और स्व सहायता समूह से जुडक़र भी कार्य कर रही हूं।

मुख्यमंत्री से बात करते हुए कविता कोसरिया ने बताया कि श्रमिक योजना के तहत छात्रवृत्ति योजना में 20 हजार रुपए मिले हैं। इस पैसे को पढ़ाई के खर्चों में लगाई हूं, आगे पढ़ाई करके डिप्टी कलेक्टर बनना चाहती हूं।  श्री बघेल ने छात्रा को  पढ़ाई के बाद कोचिंग करवाने की बात कही।

आत्मानंद अंग्रेजी  स्कूल हरी नवापारा की छात्रा हंसिका साहू ने अंग्रेजी में बात करते हुए मुख्यमंत्री को स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं एवं शिक्षा व्यवस्थाओं के बारे में बताया।

43 साल बाद रूम पार्टनर से मिले सीएम बघेल
भेंट-मुलाकात को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि तामसिवनी को बहुत समय से जान रहा हूं। आज 43 साल बाद मैं अपने मित्र से भेंट कर रहा हूं, जो मेरे रूम पाटनर भी थे, आज वो गरियाबंद में प्रिंसिपल पद पर हैं। सीएम बघेल ने उन्हें अपने पास बुलवाया।
 


अन्य पोस्ट