रायपुर

पुलिस ड्यूटी मीट के लिए छगपु टीम भोपाल रवाना
11-Feb-2023 4:05 PM
पुलिस ड्यूटी मीट के लिए छगपु टीम भोपाल रवाना

रायपुर, 11 फरवरी। ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2022-2023 में भाग लेने डीआईजी  श्रीमती मिलना कुर्रे के नेतृत्व में 44 सदस्यीय छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम आज भोपाल रवाना हुई । उल्लेखनीय है कि 66वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2022-2023 का आयोजन 13 से 17 फरवरी तक भोपाल में आयोजित है। इसमें सभी राज्य पुलिस एवं केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की टीम भाग लेंगी। टीम के मैनेजर एएसपी  एन.के. सिक्केवाल  तथा टीम के सदस्य इस प्रकार हैं-साइंटिफिक एड टू इंवेस्टिगेशन- दुर्गेश कुमार वर्मा, विद्या भूषण भारद्वाज, संजय यादव, रूपेश महन्त, अनिता प्रभा मिन्ज, अनिता अय्याम, विजय कुमार इक्का, तुलेश चन्द्रवंशी, सुनील दास, राजकुमार साहू, गोवर्धन मांझी, विल्फ्रेड मसीह।


अन्य पोस्ट