रायपुर

एक महीने में तीन हत्याएं, राजनीतिक मायने है-रमन
11-Feb-2023 4:04 PM
एक महीने में तीन हत्याएं, राजनीतिक मायने है-रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 फरवरी। 
नारायणपुर में भाजपा नेता की हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. रमन सिंह ने कहा, एक महीने में तीसरे भाजपा नेता की हत्या हुई है. इस हत्या के राजनीतिक मायने निकाले जा सकते हैं. ये हत्या मिलीभगत है. कांग्रेस और कांग्रेस की सरकार फेल है। इस प्रकार की घटना रोकी जाए। आगे डॉ . सिंह ने कहा, बस्तर में लगातार घटनाओं का दौर चल रहा है।भाजपा नेता के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है।1 महीने में तीसरी हत्या भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की हुई है। सबसे पहले जगदलपुर के जिला मंत्री बुधराम की हत्या हुई, फिर बीजापुर के उसूर ब्लाक के नीलकंठ ककड़ेम की हत्या हुई और अब नारायणपुर जिले के सागर साहू की हत्या हुई। वहीं चंद्राकर ने कहा कि अजय चंद्राकर ने कहा कि चुनाव तक अभी कई हत्याएं होंगी. कई लोगों को फंसाया जाएगा. नकारात्मक पहलू पर कांग्रेस खड़ी है. नकारात्मक बिंदु पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के पास अगर सकारात्मक विषय होता तो वह 13 दिन का सत्र क्यों बुलाते. छत्तीसगढ़ में अधिकतम 29 दिन का बजट सत्र हुआ है. हिम्मत है तो प्रदेश के बड़े पंचायत में सामना करें, सकारात्मक विषय है तो. वो तो नकारात्मक आधार पर विरोधियों की हत्या, विरोधियों को फंसा कर चुनाव में जाने की कोशिश करेगी।भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर दौरे को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बयान पर चंद्राकर ने  कहा कि देश में जो कांग्रेस की स्थिति है, ऐसे ही उलूल-जुलूल बयानों से हुई है। कांग्रेसी अपने बयानों से राजनीतिक सद्भावना मत खो दे।उन्होंने कहा कि भाजपा ने मोहन मरकाम को गंभीरता से लेना बंद कर दिया है. जो व्यक्ति प्रधानमंत्री और दूसरे लोगों के ऊपर टिप्पणी करता है, तो कहना चाहिए कि पैर तो पजामे के अंदर ठीक लगता है, पैजामा के बाहर पैर ठीक नहीं लगता है. उनके पैर पजामे से ज्यादा बाहर आ गए हैं, इसलिए उनके बयानों को हम लोगों ने गंभीरता से लेना बंद कर दिया है. थोड़ी देर में बहुत ज्यादा बोल देंगे तो जातिवादी बात करने लग जाएंगे. कांग्रेस के अध्यक्ष है, या किसी जाति विशेष के अध्यक्ष हैं. पहले अपना पोलिटिकल स्टेटस बता दें, उसके बाद पॉलिटिकल मामलों में टिप्पणी करें।

आज रमन राजनीति देख रहे-सीएम बघेल
पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह के बीजेपी नेता की हत्या को राजनीतिक मायने बताने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा डॉ. सिंह 15 सालों तक मुख्यमंत्री थे। तब डॉ. रमन सिंह पहले कहते थे इस तरह की घटनाओं पर राजनीति नहीं देखना चाहिए,आज राजनीति देख रहे हैं,नक्सलवाद का दंश हमने सबसे ज्यादा सहा है, झीरम पर इसलिए तो हम कह रहे नार्को टेस्ट हो जाए,रमन सिंह, अमित जोगी ,मुकेश गुप्ता सबका नार्को टेस्ट हो जाए तो चुप थे रमन सिंह।
 


अन्य पोस्ट