रायपुर
एआईसीसी की नोटिस से हैरान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 फरवरी। एआईसीसी की नोटिस पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि दो साल पहले सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें रिटायर होने की सलाह दी थी, जिसे मान लिया था, और रिटायर हो गए। ऐसे में नोटिस क्यों दिया गया है, यह तो देखने के बाद ही पता चलेगा।
कांकेर से पांच बार के सांसद, और पूर्व केन्द्रीय मंत्री नेताम को एआईसीसी ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में पार्टी के खिलाफ जाकर सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम का समर्थन करने पर नोटिस जारी किया है। इससे नेताम हैरान हैं।
उन्होंने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा वो अभी गांव में हैं, और उन्हें नोटिस की कोई जानकारी नहीं है। एआईसीसी ने उन्हें नोटिस क्यों दिया है, यह तो देखने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। नेताम ने आगे कहा कि दो साल पहले सीएम ने उन्हें रिटायर होने के लिए कहा था, और हम रिटायर हो गए। इसके बाद भी उन्हें एआईसीसी अधिवेशन की स्वागत समिति में रखा गया, हमने तो कभी नहीं कहा था कि उन्हें कोई जिम्मेदारी दी जाए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें नोटिस दे दिया है, तो अधिवेशन में कैसे जाएंगे।
बताया गया कि नेताम विधानसभा आम चुनाव में सर्वआदिवासी समाज के बैनर तले आदिवासी बाहुल्य सीट पर उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस के कई बड़े नेता इससे नुकसान की आशंका को देखकर उन्हें पार्टी से अलग नहीं करने के पक्ष में है। प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा की नेताम से चर्चा भी हुई थी। इन सबके बीच नोटिस थमाने के मायने तलाशे जा रहे हैं।


