रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी। पूर्व विधायक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एक्सप्रेसवे भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना थी करीब एक लाख लोगों को यातायात की समस्या से मुक्त कराने बनाई गई थी।
शर्तों में स्पस्ट प्रावधान है की एक्सप्रेसवे में ग्रिल लगाकर दोनों तरफ से बंद किया जायेगा ताकि कोई हादसा ना हो ना जानवर रोड पर घुस सके ना ही नागरिकों को कोई परेशानी हो वही दोनों साइड से सर्विस रोड बनाई गई जिसपर ग्रिल लगाने का नियम और एक्ट में कोई प्रावधान नहीं था, लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है एक्सप्रेसवे में जिस पर ग्रिल लगाना था। वहीं जहां सर्विस लाइन पे आम लोगों के घरों के सामने ही ग्रिल लगाकर उनके रास्ते बंद करने के काम किये गए हैं कहीं न कहीं प्रशासन खाना पूर्ति करने का काम किया जा रहा है। लोगों के लिए रास्ते बना रहा है जिन लोगों से भ्रष्टाचार के रूप में बड़ी राशी मिलने की संभावना है अथवा मिली है उनके लिए एक्सप्रेसवे से भी रास्ता खोला जा रहा है कुछ लोगों को परमिशन भी दी गई और गरीब मध्यम वर्गीय लोगों को परेशान करने के लिए सर्विस रोड में ग्रिल लगाने का कार्य कर रहे हैं और ऐसी दीवारों पर भी ग्रिल लगाई गई है जहा इसका उपयोग ही नहीं था वह दीवारे पूरी तरह से डेड हैं शासन के पैसे का दुरूपयोग के कई उदहारण प्रत्यक्ष रूप से दिखते हैं।
श्रीचंद सुन्दरानी ने मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर इस सारे मामले की जांच कराई जाए की किस तरह से प्रभावशाली लोगों के लिए एक्सप्रेसवे से रास्ता खोला गया है बड़े स्तर पर कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की बू इसमें आ रही है इस मामले को लेकर शीघ्र ही हाई कोर्ट में एक जन याचिका श्रीचंद सुन्दरानी द्वारा लगाई जाएगी जिससे एक्सप्रेसवे की सुरक्षा नागरिकों की सुरक्षा एवं नागरिकों के अधिकारों का हनन न हो सके भाजपा की सरकार के समय जब यह रोड बनाया गया था तो विधायक के प्लाट पर ग्रिल लगी हुई थी सरकार बदलने के बाद लम्बे समय से वह ग्रिल हटा दी गई है विधायक का यह कहना की 25 साल पुराना प्लाट है तो क्या पुराने प्लाटों पर ग्रिल लगाने का प्रावधान नहीं है तो वहां ऐसे भी मकान है जो 100 सालों से बने हैं नियम और क़ानून सबके लिए एक जैसे होना चाहिए ना की प्रभावशाली लोगों के लिए कानून को शिथिल किया जाए और गरीबों पे लागू किया जाए पूर्व विधायक सुन्दरानी ने प्रशासन से मांग की है शीघ्र अति शीघ्र एक्सप्रेसवे पर ग्रिल लगाकर काम पूरा किया जाए ऐसा न हो कोई बड़ा हादसा इस राजधानी में घटित हो ।


