रायपुर

मजदूरी विवाद में ठेकेदार की हत्या, गिरफ्तार
10-Feb-2023 7:25 PM
मजदूरी विवाद में ठेकेदार की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 फरवरी। टिकरापारा इलाके में बुधवार शाम ठेकेदार की राड मार कर हत्या करने वाले मजदूर रोमन लाल कन्नौजे को गिरफ्तार कर लिया है।

 पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ नगर निवासी लक्ष्मी नारायण देवांगन ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।  लक्ष्मी अपने साथी रमेश मुरमे के साथ मिलकर पार्टनरशीप में पेटी ठेका लेकर रोड बनाने का काम करता है। बुधवार रात 9 बजे लक्ष्मी  और  रमेश मुरमे दोपहिया  सी जी 04 एम जी 2923 में सवार होकर टिकरापारा के समीप सुमित काम्लेक्स में  लेबरों को भुगतान करने गये थे। इसी दौरान रोमन लाल कन्नौजे नामक श्रमिक द्वारा रमेश मुरमे से तु मेरा खाना खर्ची नहीं देता है बोलते हुए अपने हाथ में रखे लोहे के पाइप से रमेश मुरमें के सिर पर लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने  धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया। बलोदी पलारी जिला बलौदाबाजार के मूल निवासी रोमन को घटना के 01 घंटे के भीतर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकारा। पुलिस ने रोमन के कब्जे से लोहे का पाइप जब्त किया। 


अन्य पोस्ट