रायपुर

खुले में कचरा फेंकने के विवाद में मारी लाठी
10-Feb-2023 7:24 PM
खुले में कचरा फेंकने के विवाद में मारी लाठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 फरवरी। राजधानी में बदमाश बुलंद हौसलों के साथ एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। विजिलेंट पुलिसिंग के दावे कहीं नजर नहीं आ रही। चंगोराभाठा इलाके के श्रीरामनगर में खुले में कचरा फेंकने के विवाद पर  दो चार बदमाशों ने मोहल्ले के ही पूजा यादव और ससुर गंगाराम यादव को लाठी डंडे और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

इस मारपीट में मुकेश, शुभम श्रीवास्तव एवं अन्य परिवार के लोगों ने इतना मारा की युवती के चेहरे पर कई गम्भीर चोंटें आई और उनके ससुर के एक हाथ तक तोड़ डाले। इसकी शिकायत डीडी नगर पुलिस थाना में किया गया। जिसमे शिकायत के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।


अन्य पोस्ट