रायपुर
रायपुर, 10 फरवरी। आम आदमी पार्टी ,छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी और विधायक संजीव झा अपने 9 दिवसीय मध्य ज़ोन, प्रवास के अंतर्गत शनिवार को बलोदाबाजार पहुंचेंगे। और रविवार को रायपुर क्षेत्र में नए कार्यकर्ताओं की पार्टी में ज्वाइनिंग करवा कर पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे । पनविंदर सिंह पन्नू, रायपुर लोकसभा सचिव ने बताया कि श्री झा के बलोदाबाजार आगमन को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित है । आप जिला इकाई के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों का में संवाद कार्यक्रम आयोजित है । रायपुर जिला अध्यक्ष, नंदन कुमार सिंह, ने आगे कहा कि रायपुर के 12 फरवरी के कार्यक्रम के लिए भी लगातार बैठक, तैयारी और उसकी समीक्षा का दौर चल रहा है। जिला सचिव ,विजय कुमार झा ने प्रदेश प्रभारी 12 फरवरी को दोपहर रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस को संबोधित करेंगे और साथ ही संवाद से पहले आम आदमी पार्टी के राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय पदाधिकारियों का स्वागत भी किया जाएगा।


