रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी। डीडी नगर इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में चोरी हो गई। चोर मकान में रखे 10 बंडल सरिया को चुरा ले गया। अपराध दर्ज।
जानकारी के मुताबिक शेखर सिंह ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एमआईजी 42 सेक्टर 4 डीडी नगर में रहता है, जो इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। सत्यम विहार शिवम स्कूल के पास रायपुरा में उसके मकान का काम चल रहा है। जहां पर 6फरवरी को उसके निर्माणाधीन मकान में चोरी हो गई। कुड दिन पहले ही मकान में लोहे के छड़ का बण्डल मंगवाया गया था। शेखर ने दूसरे दिन वहां जाकर देखा तो लोह के बंडल में से 10 बंडल कम थे। वहां काम कर रहे मजदूरों से इस बत में पूछने पर भी कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर सरिया को चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकयत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379, 34 का अपराध दर्ज किया।
आलाधिकारियों को इस बात की जानकारी होने पर एंटी क्राइम साइबर की टीम ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कर पास लगे सीसीटीही. फुटेज से पहचाान कर आरोपी मोनू उर्फ उमेश वैष्णव और उसके साथी दिनेश बिसेन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों चोरी की घटना को स्वीकार किया।


