रायपुर
लहरी लेमिनेट्स के तीन ठिकानों पर सर्वे को काफी सफल बता रहे अफसर
10-Feb-2023 2:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी। एक लंबे अर्से बाद आयकर विभाग ने गुरुवार को लेमिनेट्स कारोबारी के तीन ठिकानों पर सर्वे शुरू किया है। इसमें अब तक की पड़ताल से बड़ी कर चोरी का खुलासा होने के संकेत हैं।
सूत्रों ने बताया कि आयकर टीम ने लहरी लेमिनेट्स के उरला स्थित फैक्ट्री, हीरापुर और रजबंधा मैदान स्थित आफिस में गुरुवार दोपहर दबिश दी। यह सर्वे बीते तीन से पांच कारोबार वर्षों के रिटर्न में अंतर के खुलासे को लेकर किया गया है। अब तक आयकर अफसर सभी ठिकानों पर डटे हुए थे। कल रात तक चली पड़ताल में मिले इनपुट पर अफसरों ने रजबंधा मैदान स्थित कांपलेक्स में एक और आफिस को भी घेरा है। सूत्रों ने इस पहले सर्वे को काफी सफल बताया है। और कहा है कि काफी कुछ मिला है। चोरी का खुलासा शाम तक होने की जानकारी दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


