रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के 23 कर्मचारी जो संविदा नियुक्त कर्मचारी हैं। उनकी सेवाएं समाप्त कर प्लेसमेंट में नौकरी करने उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने दबाव बनाया जा रहा है।
आंदोलनकारियों की सभा को कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने संबोधित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया श्री झा ने बताया है कि उच्च न्यायालय में इनके पक्ष में आदेश हो चुका है। अब अवमानना का प्रकरण भी लगाया गया है। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री के योजना जिसमें 10 दिन में नियमितीकरण, नियमितीकरण भले न हो किसी का छटनी नहीं किया जाएगा। इस योजना के विपरीत कार्य किया जा रहा है।
कुलपति स्पष्ट कह रहे है कि मैं हाईकोर्ट के आदेश को नहीं मानूंगा। राज्यपाल मेरे साथ है। इससे स्पष्ट है कि कुलपति 2005 में डॉ रमन सिंह कार्यकाल में नियुक्त होकर भाजपाई कुलपति है, रजिस्टर भी भाजपाई है और यह संघर्ष जारी रहेगा।


