रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी। एआईसीसी अधिवेशन की तैयारी चल रही है। इस कड़ी में प्रदेश प्रतिनिधियों, और एआईसीसी सदस्य को क्रमश: 17 सौ और 43 सौ रुपये चंदा देना होगा। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
कांग्रेस का अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक नवा रायपुर में होगा। इसकी तैयारियां चल रही है। सीएम भूपेश बघेल गुरूवार को अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने का नवा रायपुर पहुंचे, और इवेंट कंपनी के अफसरों से चर्चा की। उन्हें दिशा-निर्देश भी दिए।
प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अधिवेशन में हिस्सा लेने वाले प्रदेश प्रतिनिधि और एआईसीसी सदस्यों को फंड के लिए निर्देश भी जारी किए हैं। कुल मिलाकर 12 हजार प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
प्रत्येक पीसीसी सदस्य को 17 सौ रुपये देना होगा। जिसमें से 5 सौ रुपये एआईसीसी को देना होगा। कांग्रेस संदेश की सदस्यता के लिए 3 सौ रुपये देय होगा। इसी तरह एआईसीसी सदस्य को कुल 43 सौ रुपये देना होगा। इनमें तीन हजार रुपये एआईसीसी को वार्षिक शुल्क के रूप में जाएगा। और एक हजार कांग्रेस फंड होगा। 3 सौ रुपये कांग्रेस संदेश का सदस्यता शुल्क होगा। यह राशि कार्यक्रम स्थल पर ही लिया जाएगा।


