रायपुर

नहर पारा के दो शो-रूम सील, 32 को नोटिस
09-Feb-2023 6:46 PM
नहर पारा के दो शो-रूम सील, 32 को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 फरवरी। जोन 2 के इंदिरा गांधी वार्ड क्षेत्र के नहर पारा व्यवसायिक क्षेत्र में 2 दुकानदारों अविनाश इंटरप्राइजेस के गोपाल दास माखिजा एवं विमल ट्रेडर्स को निगम ने सील किया। निगम की सूचना के बावजूद इन्होंने नियमितीकरण के लिए आवेदन नहीं दिया था। अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी एवं जोन 2 जोन कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे के निर्देष पर अधीक्षण अभियंता श्री विनोद देवांगन के नेतृत्व एवं सहायक अभियंता आषीष शुक्ला, उपअभियंता कृष्णा राठी ने यह कार्रवाई की।  इसके तुरंत बाद दोनों दूकानदारों ने नियमितिकरण करवाने आवेदन दे दिया गया। इस पर जोन नगर निवेष विभाग द्वारा दुकानों की सील खोलने की कार्यवाही नियमानुसार की गई। शेष लगभग 20-22 दुकानों को नहर पारा व्यवसायिक क्षेत्र में नियमानुसार नियमितिकरण आवेदन देने संबंधित दुकानदारों के अनुरोध पर जोन 2 जोन कमिष्नर द्वारा अगले 1 दिन का समय दिया गया है।

नियमितिकरण आवेदन कल तक नहीं देने पर संबंधित दुकानों को सीलबंद करने की कडी कार्यवाही अभियान चलाकर जोन 2 नगर निवेष विभाग द्वारा की जायेगी। इसी तरह नगर निगम जोन 2 नगर निवेष विभाग द्वारा जोन के तहत आने वाले महालक्ष्मी मार्केट पंडरी की 166 दुकानों के संचालकों को नियमानुसार नियमितिकरण करवाने आवेदन देने कहा गया है। इस हेतु संबंधित दुकानदारों को आवेदन करने 2 दिनों का समय उनके अनुरोध पर जोन 2 जोन कमिश्नर द्वारा दिया गया है।


अन्य पोस्ट