रायपुर

ब्रांडेड एलईडी के बजाए भेजा सस्ते बल्ब कम्पनी संचालक पर एफआईआर
09-Feb-2023 4:30 PM
ब्रांडेड एलईडी के बजाए भेजा सस्ते बल्ब कम्पनी संचालक पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी।
खमतराई इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी से लाखों के गबन का मामला सामने आया है। आरोपी कम्पनी के संचालक ने  ब्रांडेड कम्पनी का आर्डर लेकर सस्ता सामान भेजा। लाखों को माल वापस करने पर पैसा वापस देने से मुकर गया। पुलिस ने आरोपी पर 409 का अपराध दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एचआर एजेंसी के संचालक गुरमीत सिंघ सलूजा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 दिसंबर 2019 में केपीआर एलईडी कम्पनी के संचालक देवकांत परासर के साथ ब्रांडेड कम्पनी के एलईडी लाईट के लिए 31लाख रूपए का आर्डर लिया गया था। जिसके बाद आरोपी के द्वारा आर्डर के  विरूद्ध सस्ता सामान भेजा गया। लाईट की क्वालिटी खराब होने के कारण गुरमीत सलूजा ने 22लाख का सामान वापस भेज दिया। जिसके बाद आरोपी संचालक ने माल वापसी पर पैसा वापसी को लेकर मुकर गया। जिसके बाद केपीआर कम्पनी के संचालक से फोन पर संपर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया गया। जिस पर गुरमीत सलूजा ने खमतराई थाना में केपीआर कम्पनी के संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ 409 का अपराध दर्ज कर कार्रवाही की गई।

1.92 लाख की ठगी
इधर राजधानी के एक शख्स से  आनलाईन ठगी हो गई। आरोपी ने क्रडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर उसके खाते से 192201 रूपए निकाल कर धोखाधड़ी की है। जानकारी के मुताबिक अशोका रतन शंकर नगर निवासी सुभाष चंद्र ने थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 फरवारी को उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात नम्बर 8927188479 से फोन कर क्रेडिट कार्ड कम्पनी का प्रतिनीधि बताकर कार्ड वेरिफिकेशन कराने की बात कह अपने झांसे में ले लिया। इसके बाद उसने आनलाइन वेरिफिकेशन कराने एनी डेस्क एप को डाउनलोड करने का लिंक भेजा और राशि निकाल ली।


अन्य पोस्ट