रायपुर

राहगीरों को ठोककर वेरना कार फरार
09-Feb-2023 4:29 PM
राहगीरों को ठोककर वेरना कार फरार

रायपुर, 9 फरवरी। शहर के शंकर नगर इलाके के अशोका रत्न सोसाइटी के सामने रात 11 बजे बड़ा सडक़ हादसा हो गया। सीजी 04 सीके 0003 काले कलर  की वेरना कार  ने 1 महिला समेत तीन बाइक सवार लोगो समेत एक अन्य कार को मारी टक्कर मारी।आरोपी वाहन चालक मौके से कार समेत फऱार हो गया।वह अज्ञात कार चालक नशे में चला रहा था। पंडरी पुलिस कार के नंबर के जरिए पतासाजी कर रही है। आरटीओ पोर्टल में नंबर का उल्लेख न होने से कार मालिक की पहचान नहीं हो पाई। वैसे कार नंबर से समझा जा सकता है कि यह कार किसी अधिकारी या राजनीतिक नेता परिवार की हो सकती है।
 


अन्य पोस्ट