रायपुर
हड़ताली शिक्षकों की जानकारी मांगी डीपीआई ने
08-Feb-2023 7:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 फरवरी। वेतन विसंगति की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे शिक्षकों पर गाज गिर सकती है। प्रदेश भर में चल रहे आंदोलन के बीच संभागवार हड़ताल पर चल रहे शिक्षकों की जानकारी तलब की जा रही है। सूची में हड़ताल पर चल रहे प्रधान पाठकों के अलावा सहायक शिक्षकों की भी विकासखंड बार लिस्ट मांगी जा रही है, ताकि सूचना एकत्रित कर विभाग को भेजी जा सके। संभागीय कार्यालय की तरफ से जिलावार जानकारी इक_ा कर विभाग को भेजा जा रहा है। सोमवार से ही वेतन विसंगति की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले आंदोलन चल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा है, कि जब तक वेतन विसंगति की मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


