रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 फरवरी। सगाई समारोह में गए रिश्तेदार के घर गए दंपत्ति के मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी घर में बच्चों को सोता देख कमरे के अंदर रखे आलमारी का ताला तोड़ जेवर और नकटी की चोरी कर ले गए।
अभनपुर पुलिस के अनुसार घनश्याम गायकवाड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गुरूघासी दास वार्ड अभनपुर बस्ती में रहता है। जो उधोग भवन तेलीबांधा रायपुर में कार्य करता है। धनश्याम और उसकी पत्नि 22जनवरी को रिश्तेदार के यहां ग्राम परसट्टी में सगाई कार्यक्रम में गया हुआ था। घर में बच्चे अकेले थे। इस दौरान 23 की रात को कोई अज्ञात चोर मकान में घुस कार कमरे में रखा आलमारी का ताला तोड़ उसमें रखा नकदी,जेवर की चोरी कर ले गए। दूसरे दिन उसके बेटे ने फोन कर बताया कि घर में चोरी हो गई है। जिस पर घनश्याम ने घर आकर देखा तो कमरे के अंदर रखे आलमारी का ताला टूटा हुआ था । अंदर रखे सोने के जेवरात नही था। कोई अज्ञात चोर उसे चुरा ले गया। जिसकी शिकयत घनश्याम ने थाना में दर्ज कराई। पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना पर पुलिस ने अभनपुर निवासी जितेन्द्र उर्फ भोला गायकवाड़ को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकारा। इसकी निशानदेही पर देवेन्द्र मारकण्डेय, प्रवीण मारकण्डेय तथा चन्द्रहास कुर्रे उर्फ चंदू को भी पतासाजी कर चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के सोने के जेवरात कीमत 88,000 हजार रूपए जब्त किया गया।


