रायपुर

एनपीएस,या ओपीएस 24 तक देना होगा विकल्प
04-Feb-2023 2:54 PM
एनपीएस,या ओपीएस 24 तक देना होगा विकल्प

रायपुर, 4 फरवरी। राज्य के अधिकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना या नई पेंशन योजना में से कोई एक विकल्प इसी महीने  चुनना होगा।और अपना विकल्प पत्र जमा करना होगा। कोष लेखा और पेंशन संचालनालय ने शुक्रवार को  सभी ट्रेजरी ऑफिसर को निर्देश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 1नवंबर 04 से 31मार्च 22 के बीच नियुक्त हुए राज्य संवर्ग के कर्मचारी, अधिकारी एनपीएस और ओपीएस का अपना विकल्प पत्र भरकर 24 फरवरी तक जमा करा दें।

आपको बता दें कि राज्य सरकार के फैसले के बाद जिलेवार कर्मचारियों के लिए विकल्प पत्र जारी किया जा रहा है। ताकि कर्मचारी एनपीएस और ओपीएस के विकल्प पत्र को भरकर अपने विभागीय अधिकारी के पास जमा करा सकें। इसी बीच संचालनालय पेंशन विभाग की तरफ से 24 फरवरी तक की तिथि निर्धारित का दी गई है। यानी 24 फरवरी तक शासकीय कर्मचारियों को अपना विकल्प पत्र पेंशन के लिए भरकर जमा करना जरूरी होगा।


अन्य पोस्ट