रायपुर

जाति प्रमाण पत्र आवेदन पर चर्चा
01-Feb-2023 4:50 PM
जाति प्रमाण पत्र आवेदन पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 फरवरी।
रायपुर नगर पालिक निगम अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति की बैठक समिति के महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता एवं अध्यक्ष  सुंदर लाल जोगी के नेतृत्व में नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल स्थित सभा कक्ष में हुई, जिसमें जोन 2, 6, 9 से प्राप्त 34 जाति प्रमाण पत्रों के आवेदनों पर समिति के सदस्यों की चर्चा हुई। चर्चा उपरांत सदस्यो ने सहमति प्रगट करते हुई आवेदनों की पुष्टि की। ये प्रकरण निगम सामान्य सभा की बैठक में रखे जायेंगे। 


समिति के अध्यक्ष श्री जोगी ने अन्य जोनों से भी ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त कर समिति को भेजने का अनुरोध किया। बैठक में समिति के सदस्य जोन 7 अध्यक्ष मनी राम साहू, पार्षद प्रकाश जगत, धनेश बंजारे,  शीतल कुलदीप बोगा, विष्णु बारले उपस्थित थे। बैठक में समिति की महिला सदस्यो ने भी अपनी सहमति दी।
बैठक में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिंगल्स तैयार कर सुबह सफाई गाड़ी के माध्यम से करने, पेंशन प्रकरणों की तरह शिविर लगाने, तथा प्रत्येक माह बैठक पर निर्णय लिया गया। 


अन्य पोस्ट