रायपुर
छत्तीसगढ़ी उपन्यास गोंदा का विमोचन
31-Jan-2023 4:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी। छत्तीसगढ़ी राजभाषा द्वारा प्रकाशित उपन्यास गोंदा का विमोचन ख्यातिनाम साहित्यकार परदेशी राम वर्मा द्वारा 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर शासकीय नागार्जुन साइंस कॉलेज के सभागार में किया गया। इस उपन्यास के लेखक वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार परमानंद वर्मा है। इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अंतरगत छत्तीशगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन में हुआ। विमोचन के अवसर पर राजभाषा आयोग के सचिव श्री अनिल भतपहरी के अलावा डॉक्टर शैल चंद्र , सुशील भोले , बंधुराजेश्वर राव खरे , महेश वर्मा , चोवारम बादल, रामनाथ साहू सहित अनेक साहित्यकार ,कथाकार व कवि गण उपस्तिथ थे। परमानंद वर्मा का यह दूसरा छत्तीशगढ़ी उपन्यास है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


