रायपुर
पांच महीने तक हर खिलाड़ी को फिट रखा आकांक्षा ने
30-Jan-2023 4:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 जनवरी। पहले अंडर-19 महिला क्रिकेट वल्र्ड कप में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के पीछे रायपुर की आकांक्षा की भूमिका रही। भारतीय खिलाडिय़ों की टीम में बतौर फिजियो एक्सपर्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने काम किया है। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की कुछ समय स्टेट क्रिकेट संघ के लिए काम किया और इसके बाद नेशनल टीम का हिस्सा बनीं। टीम को फिट रखना सीरियस इंजरी न हो इसका ख्याल रखना आकांक्षा के जिम्मे ही था। वो टीम इंडिया के साथ पांच महीनों हर मैच के बाद किस खिलाड़ी को रेस्ट देना है, किसे थैरेपी की जरुरत है यह आकांक्षा ही तय करती थी। आकांक्षा ने बताया कि टीम की प्लेयर शेफाली और ऋ चा को छोडक़र सभी लड़कियां पहली बार बाहर ट्रैवल कर रही थीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


