रायपुर

भूपेश का दिया सम्मान वापस लौटाया रूपन ने
30-Jan-2023 4:37 PM
भूपेश का दिया सम्मान वापस लौटाया रूपन ने

रायपुर, 30 जनवरी। नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष रूपन लाल चन्द्राकर ने पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष भूपेश बघेल के द्वारा दिए गए कृषक सम्मान को राजीव भवन जाकर वापस लौटा दिया। बघेल ने यह सम्मान, भाजपा शासनकाल में दिया था।  2015 में   जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर द्वारा मुझे उत्कृष्ठ कृषक सम्मान से सम्मानित किया था। यह सम्मान हरित क्रांति के उन्नायक पंडित. श्यामाचरण शुक्ल की जयंती के अवसर पर पीसीसी अध्यक्ष रहे  भूपेश बघेल ने  दिया था ।

वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की राज्य सरकार है और वह शख्स जिन्होंने अपने हाथों से मुझे सम्मानित किया था आज राज्य का मुख्यमंत्री है लेकिन जारी आंदोलन का किसी प्रकार समाधान निकालने, प्रभावित किसानों को न्याय देने में असफल है।
इसलिए 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों के भूमि अधिग्रहण पर किसानों को न्याय नहीं देने के कारण मैंने यह सम्मान उन्हें सम्मान पूर्वक वापस करने का फैसला किया है।रूपन ने अपने साथियों से कहा कि  इस कदम का ठोस मूल्यांकन कर  सहयोग प्रदान करते रहेंगे
 


अन्य पोस्ट