रायपुर

पांच मंत्रियों के विभागों की बजट चर्चा एक घंटे में निपटी
27-Jan-2023 6:09 PM
पांच मंत्रियों के विभागों की बजट चर्चा एक घंटे में निपटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को पांच मंत्रियों के विभागों के बजट प्रस्तावों अंतिम रूप दिया। यह बैठक आज कुछ परिवर्तित रूप में हुई। पूर्व में सीएम सभी से अलग अलग चर्चा का समय तय किया था लेकिन आज सभी से एक बैठक की।

इस दौरान सीएम ने सभी मंत्रियों से भेंट मुलाकात दौरे में उनके द्वारा की गई घोषणाओं को शामिल करने के निर्देश दिए और नये प्रस्ताव अनुपूरक बजट में लेने की बात कही। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि अप्रैल से दिए जाने वाले बेरोजग़ारी भत्ते पर 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी।सो अन्य प्रस्तावो में कटौती की गई है।

यह भी तय किया गया है कि वर्तमान में चल रही सभी योजनाएं जारी रहेंगी। सीएम बघेल ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा रोजगार मंत्री उमेश पटेल से कहा है कि बेरोजग़ारी भत्ते और उनके द्वारा घोषित 20 नये सरकारी कालेजों को बजट में शामिल करें।

बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक)  जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, खाद्य  मंत्री  अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार, मुख्य सचिव श अमिताभ जैन, एसीएस  सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणुजी पिल्ले, सचिव एस.भारतीदासन, सचिव  अंकित आनंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट